Site icon EkVakya

Kia Motors Prepares to Shake Up Indian Market with Kia-K5 Sedan: A Direct Challenge to Hyundai Verna

kia k5

Verna को टक्कर देने के लिए KIA motor हो गई है तैयार जाने पुरी खबर

Indian market में अपनी शानदार SUV मॉडल की कार collection की वजह से कम समय मे ही अपनी पहचान बनाने वाली kia motor Company जल्द ही sedan सिग्मेट मॉडल वाली कार लाने की तैयारी कर रही है नाम होगी KIA-K5. जो की इस सिग्मेंट की लोगों की तरफ से सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाली कार Hundai Verna को सीधी टक्कर देगी। हालांकि SUV मॉडल के वजह से इन कारों की डिमांड थोड़ी कम हो गई है वैसे में ये देखना दिलचस्प होगा की ये कार मार्केट में पकड़ और पहचान बना पाती है की नहीं और Hundai Verena को टक्कर दे पाती है या नहीं।

 

बात करें kia-K5 की तो कई देशों में ये कार पहले से लॉंच हो चुकी है। सूत्रों से ऐसा मालूम होता ही कि kia-K5 में आपको 2.5ltr 4-cylinder इंजन मिलेगी जो की लगभग 290hp और 311nm torque निकलेगी जो की 8 speed auto ट्रांसमिशन में आयेगी ये कार 0-60 mph मात्र 5.7 सेकंड मे पहुँच जायेगी बाकी बहुत सारे लग्जरी
फीचर्स से भरी हुई मिलेगी और सारे standard फीचर्स तो मिलेंगे ही मिलेंगे।

 

 

जो की जल्द ही इंडियन बाजार में भी देखने को मिल सकती है|

Exit mobile version